Bihar Crime : कटिहार में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करी में दो लोग पकड़े गए
कटिहार:-कटिहार में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के अनोखे तरकीबका खुलासा करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, तस्कर ने अपने पूरी शरीर के प्लास्टिक टेप मारकर शराब को अपने शरीर में छुपा रखा था जिसका पुलिस ने खुलासा कर लिया।

कटिहार के उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया है कि तस्कर कितना भी शातिर क्यों न हो वो पुलिस के आंखों से बच नहीं पाएगा और कोई भी तरकीब आजमा ले उत्पाद विभाग उसे किसी हाल में सफल नहीं होने देगा।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो तस्कर कुणाल कुमार और रौशन कुमार दोनों पश्चिम बंगाल से शराब लेकर बिहार आ रहे है इस सूचना पर उत्पाद विभाग ने एक टीम का गठन करते हुए कार्रवाई की और कटिहार स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया गया।जिसके पास से38पीस टेट्रा पैक और 3 लीटर750ग्राम विदेशी शराब बरामद किया गया है।





