शादी के नौ दिन बाद दुल्हन फरार : ससुराल से जेवरात लेकर हुई गायब
मुंगेर:-मुंगेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी के महज9दिन बाद ही नवविवाहिता ससुराल से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि दुल्हन घर से निकलते वक्त अपने साथ गहने और नगद रुपये भी ले गई। मामले में मायके पक्ष ने पड़ोस के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पति अपनी पत्नी की तलाश में जुटा है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां शादी के महज9दिन बाद एक नवविवाहिता अपने ससुराल से फरार हो गई। मामला सामने आने के बाद आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है,बताया जा रहा है कि युवती अपने साथ गहने-जेवर और घर में रखी नगदी भी लेकर चली गई है। इस संबंध में मायके पक्ष की ओर से तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती की मां सोनी देवी ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उनकी बेटी स्नेहा की शादी1 दिसंबर को तारापुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी जितेंद्र झा के साथ हुई थी। शादी के अगले ही दिन2 दिसंबर को स्नेहा की विदाई हुई और वह अपने ससुराल साढ़ी गांव पहुंची। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन10 दिसंबर की शाम स्नेहा अचानक घर से लापता हो गई। ससुराल पक्ष की अंजना देवी ने इस घटना की जानकारी फोन पर मायके वालों को दी।

इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन स्नेहा का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। खोजबीन के दौरान यह भी सामने आया कि स्नेहा अपने साथ गहने-जेवर और घर में रखी नगदी भी ले गई है। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि धनबाद निवासी कुंदन यादव, जो पहले पड़ोस में रहता था और घर में आना-जाना था, वही स्नेहा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। सोनी देवी ने बताया कि स्नेहा की पढ़ाई-लिखाई नानी के घर धनबाद में हुई थी और शादी से करीब सात महीने पहले ही वह मायके लौटी थी। उन्होंने कहा कि शादी स्नेहा की सहमति से हुई थी और किसी प्रेम संबंध की जानकारी उन्हें नहीं थी। वहीं ससुराल पक्ष की अंजना देवी ने भी किसी तरह के प्रेम प्रसंग से इनकार किया है। उनका कहना है कि स्नेहा के अचानक गायब होने से पूरा परिवार सदमे और तनाव में है। इधर,पति जितेंद्र झा अपनी पत्नी की तलाश में लगातार प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।





