सदर अस्पताल में भर्ती डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत : परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप
गुमला-गुमला जिला के एकमात्र सबसे बड़े सदर अस्पताल में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत सिस्टम के मार के कारण हो गयी। घटना के संबंध में मृतक के पिता कमलेश उरांव ने बताया कि वह चैनपुर प्रखण्ड के पीपी बामदा कोरको टोली गांव का रहने वाले हैं। उनकी डेढ़ साल की बेटी खुशी कुमारी4दिनों से बुखार से ग्रसित थी। स्थिति में सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल लेकर आये। जहां बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास दिखाने ले गये।
मौके पर मौजूद नर्स के द्वारा रसीद लाने पर डॉक्टर से दिखाने के लिये कहा गया। जिसके बाद परिजन काउंटर में पर्ची कटाने के लिये लाइन में लगे थे, लाइन लंबी होने के कारण पर्ची कटाने में1घंटा से ज्यादा समय लग गया। जब तक परिजन पर्ची कटाये तब तक मासूम बच्ची की मौत हो गयी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।ढाई वर्षीय बच्ची की मौत के बाद परिवार और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद खड़ा हो गया है।