जनसुराज के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज : नहीं पहुंच सके विधानसभा

Edited By:  |
Could not reach assembly Could not reach assembly

बिहार-प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के प्रदर्शनकारियों को बुधवार को पुलिस के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बता दे कि बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण,बढ़ते अपराध और सरकारी वादाखिलाफी जैसे मुद्दों को लेकर पटना में विधानसभा घेराव करनेसभी निकले थे जिसके बाद उन्हेंपुलिस के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।



सुबह11बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर अपनी टीम के साथ विधानसभा पहुंचने वाले थे,लेकिन चितकोहरा गोलंबर के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान भारी लाठीचार्ज हुआ,जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए।जिसके बाददोपहर एक बजे तक भी जन सुराज की टीम धरनास्थल या विधानसभा के पास नहीं पहुंच सकी।