Bihar News : शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों ने प्रशासन की सराहना की...


सहरसा- सहरसा में आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षा में कई जिलों से आए अभ्यर्थियों का सेंटर सहरसा में पड़ा था।परीक्षा में समय पर पहुंचने के लिए कई अभ्यर्थी रात से ही परीक्षा केंद्रों के आसपास पहुंच गए थे और जहां-तहां डेरा डालकर रात बिताई, क्योंकि उन्हें सुबह 8 बजे तक रिपोर्टिंग करनी थी।
सुबह से ही जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट और मुस्तैद नजर आया। परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं केंद्रों का निरीक्षण करते दिखाई दिए और सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद रही।परीक्षा देकर निकले कई अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र संतुलित और अपेक्षानुसार था।
साथ ही उन्होंने प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और व्यवस्थित परीक्षा आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट