Bihar Crime : भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर समेत 2 लोगो को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली

Edited By:  |
In Bhojpur, armed criminals chased and shot 2 people including an electrical engineer In Bhojpur, armed criminals chased and shot 2 people including an electrical engineer

बिहार-भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उसके दोस्त को गोली मार दी। दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। इंजीनियर के कमर में गोली लगी है। हालत गंभीर बनी हुई है। सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। बता दे कि कुल 10 राउंड फायरिंग हुई है।

विरोध में बीच सड़क पर शव रखकर लोगों ने जाम कर दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। मृतक की पहचान पवना पवार गांव निवासी अवधेश कुमार के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (32) के तौर पर हुई है। घायल युवक का नाम राज कुमार (32) है। मुंबई के प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के पास की है।घायल राज कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था। दोस्त धर्मेंद्र कुमार के बाइक से आरा स्टेशन जा रहा था। मेरा बेटा ऋषभ (7) भी साथ में था। मेरे साथ मुंबई जा रहा था। बेलाउर बंगला के पास अचानक एक बाइक से तीन अपराधी पहुंचे। ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 राउंड फायरिंग हुई है।वहीं, पुलिस अधीक्षक राज ने बताया, 'पूर्व के जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। कछ अपराधियों की पहचान हुई है। जांच के लिए टीम को लगाया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट