एक मुलाकात से बढ़ी मुश्किलें : चुनाव आयोग ने तेलंगाना के DGP को ही सस्पेंड कर दिया,जानें वजह..

Edited By:  |
The Election Commission suspended the DGP of Telangana. The Election Commission suspended the DGP of Telangana.

DESK:-तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक(DGP) के खिलाफ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है.मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी से मुलाकात की वजह से चुनाव आयोग ने डीजीपी अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है.



बतात चलें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर कल रविवार को चार राज्यों में मतगणना हुई है.तीन राज्य मध्य प्रदेश,राजस्थान और छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी के जीत मिली है,जबकि एक मात्र राज्य तेलंगाना में कांग्रेस की जीत मिली है.मतगणना के दौरान ही तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सह सीएम के प्रबंल दावेदर माने जा रहे अनुमुला रेवंत रेड्डी से घर जाकर मुलाकात की थी और उन्हें गुलदस्ता भेट किया था.इस मुलाकात की तस्वीर सोसल मीडिया में वायरल हुई थी,जिसके बीद चुनाव आयोग ने डीजीपी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.