Jharkhand News : अवैध खनन और बालू तस्करी के खिलाफ प्रशासन सख्त, बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

Edited By:  |
The administration is taking strict action against illegal mining and sand smuggling; three tractors loaded with sand have been seized. The administration is taking strict action against illegal mining and sand smuggling; three tractors loaded with sand have been seized.

लोहरदगा:-झारखंड केलोहरदगा जिले में अवैध खनन और बालू तस्करी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। खनन पदाधिकारी राजा राम के नेतृत्व में रविवार को निंगनी क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि ये सभी ट्रैक्टर बिना वैध अनुमति के अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे थे।


छापेमारी की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। इसके बाद खनन विभाग की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले आई। खनन पदाधिकारी राजा राम ने बताया कि अवैध खनन और बालू तस्करी से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह सघन अभियान चलाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब्त किए गए ट्रैक्टरों के मालिकों और फरार चालकों की पहचान की जा रही है। खनन नियमों के उल्लंघन को लेकर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।


प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है,वहीं आम लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है।