चलती कार में अचानक लगी आग : कार सवार लोगों ने भागकर बचाई जान

Edited By:  |
The people in the car escaped and saved their lives. The people in the car escaped and saved their lives.

बेतिया:-खबर बेतिया से है जहा मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा मझार पंचायत अंतर्गत मसान माता मंदिर के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग किसी तरह वाहन से उतरकर सुरक्षित बाहर निकल गए।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पे तेजी से वायरल हो रहा हैं,वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पे एक कार आग की लपटों में धू-धू जल रही हैबताया जा रहा हैं कि कार सवार सभी लोग कहीं जा रहे थे जैसे ही मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा मझार पंचायत के मसान माता मंदिर के समीप कार के पहुंचने पे चलती कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी से उठती आग की लपटों को देख कार सवार सभी लोग गाड़ी को छोड़ बाहर निकल अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं अग्निशामक टीम पहुंची अग्निशामक टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


बेतियासेदीपक कुमार की रिपोर्ट