Jharkhand News : कोडरमा में खांसी का सिरप पीने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, मचा हड़कंप
Edited By:
|
Updated :21 Dec, 2025, 11:49 AM(IST)
कोडरमा।कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई भुइयां टोला में खांसी का सिरप पीने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। घटना बीती देर रात की है। मृतिका बच्ची की पहचान रवि भुइयां की पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग डेढ़ साल बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रागिनी को खांसी की शिकायत थी। इसके बाद परिजनों ने कोडरमा के दूधीमाटी चौक के समीप स्थित एक मेडिकल दुकान से खांसी का सिरप खरीदा था। सिरप का सेवन करने के कुछ समय बाद ही बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी।

परिजन तत्काल बच्ची को कोडरमा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पुरी घटना से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है। दूसरी ओर परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।






