मुंगेर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता : बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा,चार चोरों को किया गिरफ्तार
मुंगेर:-बिहार केमुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करतेहुए पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। हालांकि चोरी की बाइक खरीदकर ठिकाने लगाने वाला एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

मामला 18 दिसंबर का है, जब हरिणमार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अनिरुद्ध यादव की अपाची मोटर साइकिल जिला निबंधन कार्यालय से चोरी हो गई थी। पीड़ित के सूचना पे तत्काल कोतवाली पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लाल दरवाजा इलाके से बाइक चोरी कर भाग रहे भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय निवासी बादल कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की अपाची बाइक भी बरामद हुई। पूछताछ में बादल की निशानदेही पर भागलपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर अंगद कुमार, हरवेश कुमार और आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुल पांच अपाची के साथ 8 चोरी की मोटर साइकिल जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार बादल गिरोह का सरगना है, जो बिहार और झारखंड के कई जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरोह के सदस्य कोर्ट, निबंधन कार्यालय और सरकारी दफ्तरों के पास खड़ी अपाची मोटर साइकिल को निशाना बनाते थे। मास्टर चाबी से लॉक खोलकर बाइक चोरी की जाती थी।

और इसे 10 से 15 हजार में आगे के पार्टी को बेच दिया जाता था । एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बादल बाइक चोर गिरोह का सरगना है । जो बिहार व झारखंड के जिलों में जाकर मोटर साइकिल की चोरी करता है। गिरफ्तार बादल,जहां झारखंड के गोड्डा जिला में मोटर साइकिल चोरी मामले में जेल जा चुका है. वहीं हरवेश और अगस्त भी बाइक चोरी मामले में पहले भी जेल जा चुका है । पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं एसपी ने बताया कि इस गिरोह का भंडा फोड़ करने वाले कोतवाली की टीम रिवॉर्ड भी दिया जाएगा ।





