'थैंक यू फॉर कमिंग' के ट्रेलर ने मचाया धमाल : ओशो के विचारों को लेकर आई एकता कपूर, भूमि पेडनेकर को मिली नई चुनौती

Edited By:  |
thank you for coming ke treler ne machaya dhamal thank you for coming ke treler ne machaya dhamal

DESK : अपकमिंग फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के बाद रिया कपूर ने एकता कपूर के साथ मिलकर एक और गर्ल गैंग फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' का निर्माण किया है। इन दोनों फिल्मों की खास बात यह है कि इन दिनों फिल्मों में सेक्सुलिटी जैसे मुद्दे को दमदार तरीके से उठाया गया है।



ट्रेलर देख फैंस फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं। फिल्म में भूमि पेडनेकर, शाहनाज , गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ लड़कियों की फौज धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म में करण कुंद्रा और अनिल कपूर ने भी स्पेशल अपियरेंस दी है। भूमि पेडनेकर स्टारर थैंक्यू फॉर कमिंग 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'इस राजकुमारी की फेयरी टेल है सबसे हटके। सिनेमाघरों में थैंक्यू फॉर कमिंग देखना ना भूलें.'

फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और सेक्स के विषयों पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी भूमि पेडनेकर के इर्द -गिर्द घूमती नजर आ रही हैं। भूमि पेडनेकर कहती हैं, 'फिल्म में मेरा किरदार कनिका कपूर एक ऐसी 30 साल की महिला है, जो अराजकता से भरी जिंदगी से जूझ रही है। इस फिल्म में प्यार, दोस्ती और आनंद को एक अलग नजरिए से पेश किया गया है।