ठंड का कहर : कुहासे की चादर में लिपटी रांची, सर्द हवाओं से कांपा शहर
रांची : राजधानी रांची समेत राज्यभर में उत्तर से आ रही बर्फीली हवा की वजह से कड़ाके की ठंड जारी है. रांची में इन दिनों ठंड ने ऐसा प्रकोप दिखाया है कि आम जनजीवन ठहर सा गया है.
बता दें कि शनिवार को सुबह में रांची शहर कोहरे की मोटी चादर में लिपटा नजर आया. इससे आसपास का नज़ारा भी धुंधला हो गया. लगातार गिरते तापमान ने कड़ाके की ठंड को और बढ़ा दिया है. सर्द हवाओं और गलन भरे मौसम ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि अब दिन में धूप निखरने के बाद ठंड में थोड़ी कमी महसूस की जा रही है. शुक्रवार को राज्य के 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री या उससे नीचे रहा. कांके का पारा 3.3 डिग्री जबकि मैक्लुस्कीगंज का 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चतरा का पारा 4.5 डिग्री जबकि रांची शहरी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गढ़वा समेत राज्य के मैदान भागों में सुबह के समय कोहरे का असर देखा गया.
वैसे मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार से 3 दिनों तक आंशिक बादल छाने से न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक चढ़ सकता है. ऐसे में तीन दिन ठंड से मामूली राहत मिलने की संभावना है.
वहीं इस कड़ाके की ठंड में रांची नगर निगम और जिला प्रशासन लोगों की मदद के लिए जुटा हुआ है. गरीब और बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है. साथ ही रैन बसेरों में व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके.
रांची से विशाल की रिपोर्ट---