BIG NEWS : तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम समाप्ति की ओर, 2025 चुनाव के लिए किए बड़े वादे

Edited By:  |
Reported By:
Tejashwi Yadav worker dialogue program nears end Tejashwi Yadav worker dialogue program nears end

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' का अंतिम दिन दिनांक 21 फरवरी 2025 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के माध्यम से पटना जिला के 14 विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी जी का कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।

ये जानकारी देते हुए आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव ने दिनांक 10 सितंबर 2024 को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मभूमि समस्तीपुर से कार्यकर्ता दर्शन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किए थे। अबतक तेजस्वी यादव जी ने 37 जिलों के कुल 229 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर चुके हैं।

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी की 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' अभूतपूर्व और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह से भरा प्रेरणादायक रहा। वहीं, कार्यकर्ता संवाद के माध्यम से गांव-ग्रामीणों की जो ज्वलंत समस्या है, वो तेजस्वी जी के सामने आए हैं। बेरोजगारी, पलायन, मंहगाई, गरीबी, अपराध और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से लोग परेशान है।

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रण लेकर आ रहे हैं। सरकार बनने पर इसी वर्ष बिहार देखेगा कि घर-घर से स्मार्ट चीटर यानी स्मार्ट मीटर हट चुके हैं, हर घर में 200 यूनिट फ़्री बिजली के रूप में मिलने लगेगी, बेरोजगारों को नौकरी मिलेगा, कृषि आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, इंडस्ट्रियल क्लस्टर एवं नए उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन को रोका जाएगा।

‘माई-बहिन मान योजना” के रूप में हर महीने 2500 रुपए माताओं-बहनों को उनके खाते में सीधा पहुंचेगा। दिव्यांगों, विधवा माता-बहनों और बुजुर्गों को पेंशन के रूप में मिलने वाले 400 की जगह 1500 रुपये दिए जाएंगे। सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जाएगा। आर्थिक न्याय के जरिए समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद की मदद की जाएगी। बिहार में परिवर्तन की बयार बह रही है इस बयार में नीतीश-भाजपा सरकार का पतन तय है।