BIHAR NEWS : चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा…जीविका दीदी, संविदाकर्मियों को स्थायी नौकरी

Edited By:  |
Tejashwi Yadav's big announcement before the elections...Jeevika Didi, permanent jobs for contract workers Tejashwi Yadav's big announcement before the elections...Jeevika Didi, permanent jobs for contract workers

पटना:- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार निक्कमी और भ्रष्ट सरकार है। लगातार सरकार के द्वारा जीविका दीदियों का शोषण किया जा रहा है। बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो जीविका दीदियों के साथ न्याय किया जाएगा । हमारे द्वारा की गई घोषणा की हमारी सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना लागू किया जाएगा। हमारे द्वारा की गई घोषणा की देखा-देखी चुनाव के वक्त इन्होंने लोन के तौर पर10हज़ार रुपये चुनावी रिश्वत दी है । गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिन पहले कहा कि10हज़ार रुपये लोन की सीड फंडिंग है। और यह पैसा लोन का है।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने जीविका में काम करने वाली महिलाओं के लिए प्रमुख घोषणाएं की है जिसमें जीविकाCMs (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थाई कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को तीस हजार प्रतिमाह दिया जाएगा। जीविकासमूहकीदीदियोंद्वारालिएगएलोनकेसूदकोमाफ़कियाजायेगा। जीविका समूह की दीदियों को दो वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

जीविका समूह की दीदियों को अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए प्रति माह दो हजार रुपया भत्ता दिया जाएगा।

जीविका कैडरों का पांच लाख तक का बीमा कराया जाएगा।CLF, VO एव समूह के अध्यक्ष एव कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा।

माई बहिन मान योजना के तहत प्रतिमाह ढाई हजार, सालाना तीस हजार और पांच साल में डेढ़ लाख रुपए महागठबंधन की सरकार देगी।

इन्होंने कहा कि𝐁𝐄𝐓𝐈योजनाऔर𝐌𝐀𝐀योजनालायेंगे।जबसेबेटियांपैदाहोंगीतबसेलेकरउनकेइनकमतककीव्यवस्थाकीजाएगी।मकान, अन्न और आमदमी की व्यवस्था माँओं के लिए कराई जाएगी।

तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियाँ तथा प्रदेश के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। बिहार के विभिन्न विभागों में बेल्ट्रोन जैसी विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से संविदा पर काम कर रहे सभी संविदाकर्मियों को परमानेंट करेंगे।

शारीरिक मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रहे संविदाकर्मियों को अब एक झटके में स्थायी किया जाएगा। बिहार में संविदा कर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है और उनके वेतन में से18%जीएसटी भी काटे जा रहे हैं,जो सरकार के कर्मचारी हैं उन्हें संविदाकर्मी कह कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।