बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
पटना: बिहार विधानसभा आम चुनाव2025को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने अपने40स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. यह जानकारी पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने दी.
पार्टी की ओर से जारी सूची में राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं तक कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं.
सीपीएम की स्टार प्रचारक सूची में प्रमुख नाम इस प्रकार है
राष्ट्रीय नेतृत्व से एम. ए. बेबी,महासचिव
अशोक धावले,सदस्य,पोलित ब्यूरो
विजू कृष्णन,सदस्य,पोलित ब्यूरो
मोहम्मद सलीम,सदस्य,पोलित ब्यूरो
अमराराम,सांसद एवं सदस्य,पोलित ब्यूरो
बृंदा करात,वरिष्ठ नेता
सुभाषिनी अली,वरिष्ठ नेता
विक्रम सिंह,सदस्य,केंद्रीय समिति
ए. आर. सिंधु,सदस्य,केंद्रीय समिति
मीनाक्षी मुखर्जी,सदस्य,केंद्रीय समिति
हीरालाल यादव,बादल सरोज,आइशी घोष,पी. कृष्णा प्रसाद,सुरेखा (ट्रेड यूनियन नेत्री),दिप्सिता धर
राज्य नेतृत्व से ललन चौधरी,राज्य सचिव
अवधेश कुमार,सदस्य,केंद्रीय समिति
राजेंद्र प्रसाद सिंह,विनोद कुमार,प्रभुराज नारायण राव,श्याम भारती,रामपरी,संजय कुमार,भोला प्रसाद दिवाकर,अहमद अली,मनोज चंद्रवंशी,रणधीर यादव,शशिकांत राय,अनुपम कुमार,नीलम देवी,मुन्ना प्रसाद,कुमार विनीताभ,रत्नेश झा,रंगलाल पासवान,गीता सागर,अशोक कुमार मिश्रा,देवेन्द्र चौरसिया,देवदत्त कुमार,और कुमारी कांति.
पार्टी ने बताया कि ये सभी नेता बिहार के विभिन्न जिलों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे और जनता के बीच वामपंथी विचारधारा,सामाजिक न्याय और रोजगार आधारित विकास मॉडलकोलेकरजाएंगे.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--