BIHAR NEWS : चुनावी सभा को संबोधित हुए चिराग पासवान बोले-“वह शेर का बेटे हैं झुकेंगे नहीं”

Edited By:  |
Addressing an election rally, Chirag Paswan said, "He is the son of a lion and will not bow down." Addressing an election rally, Chirag Paswan said, "He is the son of a lion and will not bow down."

बेगूसराय:- बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साहेबपुर कमाल विधानसभा के बलिया सिमरिया मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा के बाद चिराग पासवान ने मिडिया से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में सर फुटबॉल चल रहा है। वह लोग अपने लिए प्रत्याशी नहीं खोज पा रहे हैं गठबंधन को सम्मान नहीं दे पा रहे हैं, वह बिहार की जनता को क्या सम्मान देंगे । आज का मंच यह भीड़ अपने में दर्शाने के लिए काफी है कि बिहार में एनडीए के हर प्रत्याशी का ऐतिहासिक जीत होने वाले हैं।


तेजस्वी यादव द्वारा संविदा कर्मी और जीविका अधिनियम के लिए घोषणा किए जाने पर कहा कि आज उनको याद आ रहा है जब सत्ता में रहते हैं तो याद नहीं आता है। इन लोगों को सत्ता में ला कौन रहा है कि जो यह घोषणा कर रहे हैं।‌ इससे पहले चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनका विजन है बिहार फर्स्ट। बिहारी फर्स्ट एक मिशन को लेकर वह चल रहे हैं, बिहार में डबल इंजन की सरकार है किसका नेतृत्व नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। वहीं इस दौरान कई बार माइक बंद हो जाने पर कहा कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश हुई थी लेकिन वह झुकने वाले नहीं हैं उनकी राजनीतिक हत्या की साजिश की गई लेकिन उसमें भी विपक्ष के लोग भी फेल है वह शेर का बेटे हैं झुकेंगे नहीं।

बेगूसराय से सौरभ कुमार की रिपोर्ट