मतदान से पहले ही RJD को झटका : मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द

Edited By:  |
matdan se pahle hi rjd ko jhatka matdan se pahle hi rjd ko jhatka

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मोहनिया विधानसभा 204 (अ.जा)से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है.श्वेता सुमन ने अनुमंडल कार्यालय मोहनिया से रोते हुए बाहर आई और खुद अपनेनामांकन रद्द होने की जानकारी दी.

राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाया गया था कि मैं यूपी का निवासी हूं. मैं बिहार की मूल निवासी नहीं हूं. जाति प्रमाण पत्र को लेकर आरोपलगायागयाथा.

कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट—