लातेहार में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात : जेसीबी और ट्रैक्टर में लगाई आग, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai ugrawadiyon ne machaya utpaat latehar mai ugrawadiyon ne machaya utpaat

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले के चंदवा थानाक्षेत्र के बेतर गांव में उग्रवादियों ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कार्य स्थल पर हमला कर जमकर तांडव मचाया है. उग्रवादियों ने कार्यस्थल में खड़े जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया है.

सूत्रों के अनुसार सोमवार दीपावली के दिन बाइक सवार चार लोग घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. फिलहाल किसी उग्रवादी संगठन द्वारा घटना की जिम्मेवारी नहीं ली गई है. वहीं सूचना के साथ स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर तफ्तीश शुरु कर अग्रेतर कार्रवाई की है. बता दें कि उक्त कॉलेज का निर्माण सूबे के पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा किया जा रहा है. इसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस आउट पोस्ट स्थापित किया गया. किन्तु बे-खौप उग्रवादियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना में संलिप्त उग्रवादी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.