BIHAR ELECTION 2025 : छपरा में खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी ने किया रोड शो, लोगों से की वोट देने की अपील
छपरा : भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी ने बुधवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में भव्य रोड शो किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े और अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए उत्साहित नजर आए. लेकिन अब देखना है कि यह लोगों की भीड़ वोट में कितना परिवर्तित होता है.
दरअसल छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने खेसारी लाल यादव की पत्नी को टिकट दिया है. चंदा देवी छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. रोड शो के दौरान खेसारी लाल यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,मैं छपरा का बेटा हूँ. मुझे आपलोगों से कुछ नहीं चाहिए.सिर्फ आपका आशीर्वाद चाहिए. उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा से उन्हें जो भी प्रसिद्धि और दौलत मिली है,वह सब जनता की कृपा का नतीजा है.
अपने गानों को लेकर उठने वाले विवादों पर उन्होंने कहा,हां,हमसे गाने में गलतियाँ हुई है,लेकिन हमारे गीतों की वजह से छपरा में नाले नहीं भरे,जल जमाव नहीं हुआ,सड़कें नहीं टूटीं और न ही कोई विकास रुका." उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब समय है छपरा को बदलने का और इसके लिए वह राजनीति में कदम रख रहे हैं.
खेसारी लाल ने कहा कि छपरा उनका घर है और वे इसे एक साफ-सुथरा,सुंदर और विकसित शहर बनाना चाहते हैं. उन्होंने लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि वे राजनीति में सेवा के उद्देश्य से आए हैं,न कि पद या लाभ के लिए. उनका लक्ष्य है युवाओं को रोजगार,महिलाओं को सुरक्षा और शहर को बुनियादीसुविधाएंदेना.
छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--