BIHAR NEWS : तेजस्वी यादव का सरकार पर वार बोले- नहीं गिरफ्तार हुए जीवेश मिश्रा तो दरभंगा में होगा चक्का जाम

Edited By:  |
Tejashwi Yadav attacks the government, says- If Jeevesh Mishra is not arrested then there will be a traffic jam in Darbhanga Tejashwi Yadav attacks the government, says- If Jeevesh Mishra is not arrested then there will be a traffic jam in Darbhanga

बिहार:- बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार को मीडिया के साथ हुए विवाद का मामला बढ़ता ही जा रहा हैं। जब भी मीडिया उनसे सवाल करता हैं। तब-तब मंत्री जीवेश मिश्रा भड़क जा रहे हैं। पहले सासाराम में भड़के, अब बीती रात दरभंगा तो ऐसा भड़के की उन्होंने एक युटुबर की पिटाई करते हुए कपड़े तक फाड़ डालने की बात सामने आई हैं। अब इस मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना पहुंचकर मंत्री जीवेश कुमार के साथ यूट्यूब की हुई मारपीट में जख्मी युटुबर दिलीप कुमार सहनी से मुलाक़ात कर मंत्री जीवेश कुमार खिलाफ थाना में मामला दर्ज करवाया।


वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा बिहार की पुलिस कानून से नहीं चलती हैं। यहां की पुलिस मंत्री और सरकार के निर्देश पर चलती हैं। उन्होंने कहा कि क्या2005से पहले पत्रकारों को मां बहन को गाली दी जाती थी क्या। प्रधानमंत्री की मां ही सिर्फ मां होती है। आम आदमी की मां मां नहीं होती। पत्रकार दिलीप सहनी की क्या गलती थी। इसके साथ मंत्री ने खुद मारपीट की है। तेजस्वी यादव ने खुद पीड़ित युटुबर को साथ ले जाकर सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं। उन्होंने कहा की अगर मंत्री जीवेश कुमार को हिरासत में नहीं लिया गया तो दरभंगा का चक्का जाम होगा।


वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंत्री जीवेश कुमार औरNDA सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नकली दवा बेचने के मामले में जीवेश कुमार को राजस्थान के कोर्ट दोषी करार दिया जा चूका हैं। फिर भी वो सुशासन की सरकार में मंत्री बनकर बैठे हुए हैं। अब मेरे आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं। उन्होंने दरभंगा के एसएसपी से मांग की इस मामले की सही से जाँच हो। सदन में मंत्री होकर यह गाली दिया करते हैं कौन नहीं जानता हैं। यहां की पुलिस कानून से नहीं चलता है ऊपर के आदेश से चलता हैं। सत्ता के नशा यह लोग सब कुछ भूल गए हैं। हमलोग भी सत्ता में आने वाले हैं।


बता दें कि बिहार सरकार नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने बीती बात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव समारोह में शामिल होने आये थे। इस दौरान एक युटुबर दिलीप कुमार सहनी ने मंत्री से क्षेत्र की बदहाल सड़क समस्या को लेकर सवाल पूछा। इस पर मंत्री जी भड़क गए और युटुबर के साथ धक्का मुक्की करते हुए उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उसके चेहरे से खून निकलने और उसके कंपडे भी फाड़ दिए गए। जिसके बाद से इलाके का माहौल पूरा गर्म है। लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं।