BIG BREAKING : हजारीबाग में सुरक्षाबलों ने 3 टॉप माओवादियों को किया ढेर
Edited By:
|
Updated :15 Sep, 2025, 01:51 PM(IST)
हजारीबाग :बड़ी खबर झारखंड के हजारीबाग से है जहांपुलिस एवं कोबरा की टीम के द्वारा संयुक्त अभियान में गोरहर थाना क्षेत्र में भाकपा0माओवादी के तीन टॉप उग्रवादी मारे गए हैं.
हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस एवं सुरक्षाबलों के द्वारा 3 टॉप माओवादियों के मारे जाने की खबर है.
1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन,25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रेम और10 लाख का इनामी बिरसेन गंझू मारा गया है.वहीं तीनAK47भीबरामद किया गया है.
वर्तमान में अभी भी सर्च अभियान जारी है. विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी.