BIHAR NEWS : समान काम, समान वेतन’ मांग को लेकर BJP कार्यालय का घेराव करने पहुंचे डायल 112 के ड्राइवर


पटना:-डायल 112 के ड्राइवरों ने सोमवार को पटना में बीजेपी कार्यालय का घेराव किया।"समान काम समान वेतन"की मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे।
बिहार पुलिस में तैनात डायल112 के ड्राइवरों ने आज सोमवार को राजधानी पटना में बड़ा प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से गर्दनीबाग में धरना दे रहे ये ड्राइवर आज सड़क पर उतर आए और बीजेपी कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
हालांकि पटना जिला प्रशासन के द्वारा धारा 163 लागू करने के बावजूद पहुंचे बीजेपी कार्यालय । वीरचंद पटेल पथ में धारा 163 लागू होने के बावजूद भी डायल 112 मैं कार्यरत पूर्व सैनिकों के द्वारा प्रदर्शन करने पर कहा कि डायल 112 कार्यरत लोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं,इन लोगों से गर्दनीबाग धरना स्थल प्रस्थान करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। संबंधित जो भी डेलिगेशन है उनको मिलाने की कोशिश की जा रही है।
धारा 163 लागू होने के बावजूद आए हैं जो भी उचित कार्रवाई होगी वह किया जाएगा। इसके बावजूद बड़ी संख्या में ड्राइवर बीजेपी कार्यालय तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। जिला प्रशासन नया आदेश जारी किया था कि जो भी प्रदर्शनकारी बीरचंद पटेल में प्रदर्शन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।