BIHAR NEWS : दरोगा भर्ती को लेकर सड़कों पर फिर अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा

Edited By:  |
Candidates again created uproar on the roads regarding sub inspector recruitment Candidates again created uproar on the roads regarding sub inspector recruitment

पटना:-दारोगा बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा आज सड़कों पर दिखा। बड़ी संख्या में छात्र पटना कॉलेज से मार्च करते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंचे। मार्च के दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।भड़के अभ्यर्थियों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे गांधी मैदान से डाकबंगला तक जाम लग गया। अभ्यर्थियों की मांग है की आचार संहिता लगने से पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।


दरोगा पदों के लिए राज्य सरकार द्वारा भर्ती न निकाले जाने की वजह से अभ्यर्थियों का तनाव काफी बढ़ चुका है। कई महीनों से निराशा के बीच अभ्यर्थी सोमवार को अपने हक के लिए सड़कों पर उतरे।डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस वजह से छात्रों और पुलिस के बीच हल्की धक्का- मुक्की और नोकझोंक भी हुई। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार बहाली को लेकर वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।