Big Breaking : सदर अस्पताल गुमला के एसएनसीयू में हुई तकनीकी खराबी, 28 बच्चों को किया गया रिम्स रेफर

Edited By:  |
Technical fault in SNCU of Sadar Hospital Gumla, 28 children were referred to RIMS Technical fault in SNCU of Sadar Hospital Gumla, 28 children were referred to RIMS

गुमला-सदर अस्पताल गुमला के प्रथम तल्ले में संचालित एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) में तकनीकी खराबी के कारण इलाजरत 28 बच्चों को सदर अस्पताल गुमला के चिकित्सकों द्वारा रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार एसएनसीयू का वार्मर में इलेक्ट्रिक करंट नहीं जाने से डिवाइस काम नहीं कर रहा है। जिसके कारण सभी बच्चों को रेफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक कुल 14 बच्चों का रेफर कर दिया गया था।


इस संबंध में डॉक्टर रुद्र कुमार ने कहा कि एसएनसीयू में समय से पूर्व जन्म लिये बच्चे, लो बर्थ वेट के बच्चे होते है। जिन्हें एसएनसीयू में रखकर उनका समुचित डिवाइसों की मदद से इलाज किया जाता है. लेकिन एसएनसीयू की बिजली सप्लाई व्यवस्था के कारण डिवाइस काम नहीं कर रहा है। जिसके कारण रेफर किया जा रहा है। रेफर करने वालों में ऑक्सीजन, फोटोथेरिप व सेमसिस के बच्चे है। जिन्हें उक्त डिवाइस की अत्यंत आवश्यकता है। इस निमित बच्चों की रक्षा व देखभाल के लिए रेफर किया गया है।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि बिजली सप्लाई में बाधा आने के कारण एसएनसीयू का डिवाइस काम नहीं कर रहा है। बच्चों की जान बचाने के लिए रेफर करना जरूरी था. इस निमित सभी को रेफर कर दिया गया है. वहीं इंजिनियर से बात हो गयी है,बुधवार को सदर अस्पताल गुमला पहुंचकर उसे दुरूस्त किया जायेगा। अगले आदेश तक एसएनसीयू ठीक होने तक बंद रहेगा।