प्रियंका गांधी का बिहार दौरा : महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार पर साधा निशाना

Edited By:  |
Targeted the government in the women's dialogue program Targeted the government in the women's dialogue program

पटना:- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज एक दिवसीय बिहार दौरे पर है. सदाकत आश्रम में महिला संवाद कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को संबोधित किया.

प्रियंका केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला करते हुए कही की वर्तमान सरकार महिलाओं को सम्मान नहीं देती बल्कि उन्हें मात्र वोट बैंक समझती है.10,000का लाभ देकर महिलाओं को बहकाने की कोशिश की जा रही है. महिलाओं को इस प्रलोभन में नहीं आना चाहिए, बल्कि इसे समझते हुए बदलाव लाने के लिए तैयार रहना है.

कांग्रेस की सरकार बनती है तो राजस्थान की तर्ज पर बिहार में भी प्रत्येक परिवार को25लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. भूमिहीन परिवारों को3से5डिसमिल जमीन दी जाएगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही,जो प्रियंका गांधी के संबोधन से उत्साहित नजर आईं.

पटनासेनीरज कुमार की रिपोर्ट