स्वतंत्रता दिवस 2024 : सरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा

Edited By:  |
Reported By:
swatantrata diwas 2024 swatantrata diwas 2024

रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व और राष्ट्रीय उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. प्रदीप वर्मा, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा, झारखंड के जेनरल सेक्रेटरी, श्रीमती परमजीत कौर, प्राचार्या, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची, प्रो. (डॉ.) गोपाल पाठक, डायरेक्टर जेनरल, सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची, प्रो. (डॉ.) वी. के. सिंह, रजिस्ट्रार, सरला बिरला विश्वविद्यालय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ. इसके बाद राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हुआ.

स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के दौरान एनसीसी के नेतृत्व में चारों सदनों के छात्रों ने स्कूल बैंड पर लयबद्ध मार्च किया. हमारे विशेष अतिथि, डॉ. वर्मा को इस अवसर पर उनकी उपस्थिति के लिए आभार के प्रतीक के साथ सम्मानित किया गया. उन्होंने सभा को संबोधित किया और वैश्विक परिदृश्य में हमारे राष्ट्र के योगदान की सभी को याद दिलाई. उन्होंने शिक्षकों को युवा मन को सकारात्मकता के साथ आकार देने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे हमारे देश को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जा सकें. इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें बच्चों को हमारे महान नेताओं के बलिदानों की याद दिलाई गई. छात्रों ने देशभक्ति की धुनों पर प्रदर्शन किया. हॉल मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुनों और प्रेरणादायक भाषणों से गूंज उठा. यह एक ऐसा दिन था जिसने राष्ट्रीय गौरव और गौरव को प्रतिध्वनित किया और सभी को राष्ट्रवाद की भावना से भर दिया.

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया. इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा, झारखंड के जेनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप वर्मा उपस्थित थे. इस यात्रा में राजकीय उत्क्रमित विद्यालय, महिलौंग और राजकीय उत्क्रमित विद्यालय, आरा के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया. पूरा सप्ताह भारतीय स्वतंत्रता के जश्न को समर्पित था, जिसमें ‘देशभक्ति’ विषय पर पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, क्विज और निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिता एवं गतिविधियाँ शामिल थीं.