स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फिर दिखाया मानवता : सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अपने स्कॉट गाड़ी से भिजवाया एमजीएम

Edited By:  |
Reported By:
swasthya mantri banna gupta ne fir dikhaya manavta swasthya mantri banna gupta ne fir dikhaya manavta

जमशेदपुर : एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल मंत्री ने बहरगोड़ा से जमशेदपुर आने के क्रम में देखा कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है. उन्होंने तुरत अपना स्कॉट रुकवाया और स्वयं अपने हाथ से घायल व्यक्ति को वाहन से एमजीएम अस्पताल भिजवाया.


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने सुरक्षाकर्मियों को भी साथ भेजा है और वायरलेस पर इमरजेंसी अलर्ट करवा कर घायल को रवाना किया. इस बीच उन्होंने एमजीएम अधीक्षक को फोन पर सूचना देते हुए हर परिस्थिति के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया है.

उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस मानवीय संवेदना की खूब तारीफ की है. लोग कह रहे थे कि जन प्रतिनिधि बन्ना गुप्ता जैसा संवेदनशील हो जाय तो जनता की समस्याओं का समाधान होता रहेगा.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बेड़ो में एक सड़क दुर्घटना में घायल को उन्होंने रांची रिम्स भिजवाया था. जिससे उसकी जान बच गई थी. इससे पहले चांडिल और लोहरदगा में भी उन्होंने वहां से गुजरने के क्रम में काफिला रुकवा कर घायलों की मदद की थी.

एमजीएम अस्पताल में घायल की ओटी की व्यवस्था हो गई है. डॉक्टर की टीम इमरजेंसी में घायल का इंतजार कर रहीं है.