BIHAR NEWS : न्यू अंसार नगर जल-जमाव से बेहाल, जुगाड़ नाव बना सहारा


NAWADA : नवादा नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम की बदहाल स्थिति के कारण लगभग हर वार्ड में जल-जमाव की समस्या गंभीर होती जा रही है। लेकिन सबसे भयावह हालात वार्ड संख्या 41 अंतर्गत न्यू अंसार नगर मोहल्ले में देखने को मिल रही है, रेलवे लाइन और एनएच-20 के बीच बसे इस घनी आबादी वाले इलाके में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके चलते मोहल्ले के लगभग 100 घरों के सामने जल-जमाव एक विकराल समस्या बन गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रेलवे लाइन दोहरीकरण के बाद जल निकासी के सभी प्राकृतिक मुहानों को बंद कर दिया गया, जिससे बारिश के पानी का बहाव पूरी तरह रुक गया। पहले यह पानी रेलवे लाइन के किनारे बहते हुए शोभ नाले में जाकर मिल जाता था, लेकिन अब रास्ता अवरुद्ध होने से पूरा मोहल्ला जलमग्न हो चुका है।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोगों को अपने घर से निकलने के लिए जुगाड़ नावों का सहारा लेना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मिलकर 5-6 अस्थायी नावें तैयार की हैं, जिनके माध्यम से दैनिक आवागमन किया जा रहा है। बच्चों को स्कूल भेजने से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोग इन्हीं नावों पर निर्भर हैं।
कुछ लोग इस असहनीय स्थिति से परेशान होकर अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। मोहल्ले के सभी रास्ते पानी में डूब चुके हैं और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर स्थायी जल निकासी व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो यह स्थिति और भी भयावह रूप ले सकती है।