स्वच्छता अभियान : NCC झारखंड 45 बटालियन की ओर से चला सफाई अभियान, तालाब के पानी में फैले गंदगी को भी कैडेटों ने किया साफ
कोडरमा : एनसीसी झारखंड 45 बटालियन की ओर से कोडरमा में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत 45 बटालियन के कैडेटों ने चाराडीह तालाब की साफ सफाई की और वहां फैली गंदगी को साफ किया.
हम जानते हैं कि कचड़े और गंदगी से बीमारियां फैलती है. इसके बावजूद आमलोग गन्दगी फैलाने से परहेज नहीं करते हैं और खासकर जब सार्वजनिक जगह हो तो यहां गन्दगी ज्यादा ही नजर आती है. बहरहाल ऐसी आदतों को बदलने और सार्वजनिक क्षेत्र को स्वच्छ रखने की कवायद को लेकर कोडरमा में एनसीसी कैडेट स्वच्छता अभियान चला रहे हैं.
चाराडीह तालाब के किनारे फैले कचड़े को उठाकर कैडेटों ने उसका निस्तारण भी किया. इस दौरान एनसीसी के कैडेटों ने तालाब के पानी में फैले गंदगी को भी साफ किया.
चाराडीह तालाब में भारी मात्रा में गंदगी थी. छठ के बाद हवन और पूजन सामग्री के अलावा विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां समाहित की गई थी,जिसे कैडेटों ने साफ किया. कैडेटों ने बताया कि नदी एवं तालाब के किनारे काफी गंदगी फैली है और यहां भी तालाब की सीढ़ियों पर कचरा जमा है. इसे वे लोग हटाकर पूरे परिसर को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं.
कैडेटों का मानना है कि स्वच्छता अभियान कोई नई बात नहीं है. महात्मा गांधी ने इस अभियान की शुरुआत की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. सरकार के द्वारा पहल तो की जाती है लेकिन लोग उसका पालन नहीं करते. तालाब की सफाई के साथ कैडेटों ने आम लोगों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और कहा कि जिस परिसर को लोग इस्तेमाल करते हैं, वहां कचरा न फैलाएं.
स्वच्छता अभियान में सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, जेजे कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, कोडरमा हाईस्कूल के 98 कैडेट शामिल थे. कैडेटों ने चाराडीह तालाब में निर्माणाधीन राधा-कृष्ण मंदिर की भी साफ-सफाई की.