BIG BREAKING : औरंगाबाद में निगरानी का छापा, मनोज सिन्हा कॉलेज के अकाउंटेंट के आवास पर मारा छापा, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
 Surveillance raid in Aurangabad  Surveillance raid in Aurangabad

AURANGABAD :इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि निगरानी अन्वेषण की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में औरंगाबाद जिले के वार्ड नं. - 31 गंगटी में रेड मारी है।

यह छापा शहर के प्रतिष्ठित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के अकाउंटेंट मनोज कुमार सिंह के आवास पर मारा गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद पाण्डेय ने बताया कि निगरानी की टीम डीएसपी शशिशेखर चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को यह शिकायत मिली थी कि औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के एकाउंटेंट ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसी शिकायत के आलोक में यह छापेमारी की जा रही है।

(औरंगाबाद से मंटू कुमार की रिपोर्ट)