सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज तपोवन मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य का करेंगे शिलान्यास
Edited By:
|
Updated :21 Mar, 2023, 12:27 PM(IST)
Reported By:


रांची: राजधानी रांची में तपोवन मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.
नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग झारखंड सरकार की तरफ से 14 .66 करोड़ रुपये की लागत से ऐतिहासिक तपोवन मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों के सुंदरीकरण एवं पुनर्निर्माण का शिलान्यास आज किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. लगभग 2:00 बजे के आसपास यह कार्यक्रम संपन्न होगा . कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिये गये हैं. सरकार के कई पदाधिकारी इस तपोवन मंदिर में मौजूद हैं.