"संडे" को CM नीतीश का ताबड़तोड़ दौरा : बख्तियारपुर से लौटते ही पहुंचे JDU दफ्तर, फिर राबड़ी आवास जाकर की मुलाकात, बढ़ गयी सियासी हलचल

Edited By:  |
Reported By:
SUNDAY KO CM NITSIH KA TABADTOD DAURA SUNDAY KO CM NITSIH KA TABADTOD DAURA

PATNA :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने "संडे" को ताबड़तोड़ दौरा कर बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। सीएम नीतीश कुमार आज सबसे पहले बख्तियारपुर गये, जहां अपने पैतृक घर में सबसे पहले उन्होंने अपने बड़े भाई सतीश कुमार से मुलाकात की। नीतीश कुमार के इस दौरे की ख़बर अधिकारियों तक को नहीं थी। ख़बर मिलते ही अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे।

अचानक बख्तियारपुर पहुंचे सीएम नीतीश

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले बख्तियारपुर स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे और कुछ देर घर में ही रूके। थोड़ी देर बड़े भाई से मुलाकात करने के बाद वे फिर पटना लौट आए। सीएम के इस औचक दौरे से हर कोई हैरान रह गया।

बख्तियारपुर से लौटते ही पार्टी दफ्तर पहुंचे

पटना लौटते ही सीएम नीतीश कुमार पहले जेडीयू दफ्तर पहुंचे और फिर पार्टी दफ्तर में नेताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी दफ्तर आने की कोई सूचना नहीं थी लिहाजा पार्टी दफ्तर में हलचल कम थी। नीतीश कुमार के पार्टी दफ्तर पहुंचते ही नेताओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक बार फिर से पार्टी दफ्तर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद नहीं थे। हालांकि, आज छुट्टी का दिन है लिहाजा ललन सिंह पार्टी दफ्तर में नजर नहीं आए।

इस औचक निरीक्षण को लेकर को लेकर जेडीयू MLC नीरज कुमार ने कहा कि यह कोई औचक निरिक्षण नहीं बल्कि महज मुलाकात करने आए थे। नीतीश कुमार के पार्टी दफ्तर पहुंचने की सूचना मिलते ही नेता पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे और फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

राबड़ी आवास भी गये सीएम नीतीश

जेडीयू कार्यालय से निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की। हालांकि, उनकी मुलाकात आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से नहीं हो सकी। वे पटना में नहीं हैं।

CM के औचक निरीक्षण से लोग हैरान

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कुछ दिनों से लगातार औचक निरीक्षण कर लोगों को चौंका दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सचिवालय में भी औचक निरीक्षण कर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ-साथ कर्मियों को हैरान कर दिया था। सीएम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही बड़े अधिकारी और मंत्री तुरंत सचिवालय पहुंचे थे और सचिवालय कर्मियों में हड़कंप मच गया था।