समर कैंप से बच्चों में काफ़ी उत्साह : टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने गुब्बारा उड़ाकर समर कैंप का किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
summer campa se bachon mai kafi utasaah summer campa se bachon mai kafi utasaah

जमशेदपुर : आज जमशेदपुर में सुबह से शुरू हुआ बच्चों का समर कैंप में करीब 22 खेलों को शामिल किया गया है. इसमें करीब 3 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं. कोरोना काल के बाद यहां जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का पहला समर कैंप का टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने उद्घाटन किया है.

इस मौके पर टाटा स्टील के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस समर कैंप में क्रिकेट, स्विमिंग, बास्केट बॉल, घुड़सवारी, फुटबॉल जैसे खेलों को शामिल किया गया है. यह समर कैंप 12 मई से 30 मई तक चलेगा. समर कैंप में झारखण्ड के साथ-साथ पड़ोसी राज्य बंगाल और ओड़िशा से भी बच्चे आए हैं. इस तरह का समर कैंप करीब 3 सालों के बाद हो रहा है. बच्चों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है. इस कैंप का उद्घाटन चाणक्य चौधरी ने गुब्बारा उड़ाकर किया और बच्चों को कैंप की शुभकामना दी है.


Copy