सुदेश महतो ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना : कहा-राजनीतिक स्वार्थ के लिए राज्यपाल के अधिकारों पर किया जा रहा प्रहार

Edited By:  |
Reported By:
sudesh mahto ne jharkhand sarkaar per sadha nishana sudesh mahto ne jharkhand sarkaar per sadha nishana

रांची:आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि हेमंत सरकार की प्राथमिकता शिक्षा में गुणात्मक सुधार करने की नहीं है,बल्कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए राज्यपाल के अधिकारों पर प्रहार किया जा रहा है. यह लोकतांत्रिक परंपराओं और संविधान की मूल भावना का अपमान है.

सुदेश महतो ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आजसू छात्र संघ द्वारा आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ने युवाओं और छात्रों को ठगा है. राज्य में बेरोजगारी चरम पर है,नौकरियां सिर्फ कागजों पर है. सरकार की प्राथमिकता शराब की दुकानों का समय तय करना है,न कि युवाओं का भविष्य.

महतो ने कहा कि कुलपति का चयन अब सरकार करेगी,जो युवाओं के अधिकारों पर कुठाराघात है. इससे पूर्व जनजातीय सलाहकार परिषद के मामले में भी राज्यपाल के अधिकारों की कटौती की गई है,जबकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान ने राज्यपाल को कुछ मामलों में विशेषाधिकार प्रदान किया है.

सुदेश महतो ने कहा कि हमारी लड़ाई झारखंड के हर वर्ग के लिए है. हम विचारों को एकत्रित करेंगे,चाहे वह परिवार हो,गांव हो या कोई क्षेत्र. यह पार्टी सभी वर्गों की है,और हम इसे हर मुद्दे पर निर्णायक लड़ाई के साथ आगे ले जाएंगे.

सुदेश महतो ने कहा कि स्थानीय नीति और नियोजन नीति के नाम पर झूठे वादों से जनता को गुमराह किया गया. भर्ती प्रक्रिया हो या नियुक्ति कैलेंडर—हर मोर्चे पर यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. तीन महीने में शून्य खर्च हुआ है और योजनाओं पर कोई अमल नहीं किया जा रहा.

आजसू ने संघर्ष कर बनाया

है झारखंड: प्रवीण प्रभाकर

केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आजसू ने इतिहास रचा है और संघर्ष कर अलग राज्य लिया है. आजसू ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से वार्ता कर वनांचल की बजाय झारखंड नामकरण करवाया.

प्रभाकर ने कहा कि पार्टी छात्रों,युवाओं और सभी वर्गों के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है. हम सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे. हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय और समृद्ध झारखंड है.

ये रहे उपस्थित

दीपक महतो,संजय मेहता,बसंत महतो,कुमुद वर्मा,परवाज खान, ऋतुराज शाहदेव,ओम वर्मा,ज्योत्सना केरकेट्टा,मोहसिन खान,अभिषेक आदि उपस्थित थे.

ये हुए आजसू में शामिल

झारखंड छात्र मोर्चा से आए प्रताप सिंह के नेतृत्व में रांची,बोकारो,देवघर,चतरा और गिरिडीह जिलों से कई छात्रों ने आजसू की सदस्यता ली. रांची से प्रताप सिंह,विद्यानंद राय,ऋषभ सिंह,अरुण चौहान,राहुल पासवान,पृथ्वी एक्का,राजा चौहान,सिकंदर मुंडा,अनुराग ठाकुर,रोहन चौहान,बोकारो से कार्तिक गुप्ता,अरुण जायसवाल,हर्षवर्धन सिंह,गौरव कुमार;देवघर से सचिन सिंह,आयुष सिंह,प्रीतम भरद्वाज,हर्षित पांडे,चतरा से शुभम तिवारी,रोशन कुमार,प्रभाकर चौहान,रोहित भरद्वाज,अमिताभ कुमार,आनंद कुमार;और गिरिडीह से किशोर मंडल शामिल हुए.

इस अवसर पर प्रताप सिंह ने कहा कि आजसू कोई संगठन नहीं,बल्कि एक सोच है. यह वीर योद्धाओं की पार्टी है,जो झारखंड को सुनहरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.