JHARKHAND NEWS : सीएम हेमन्त सोरेन से टाटा मोटर्स लि० के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लि० के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों ने टाटा मोटर्स लि० द्वारा हाइड्रोजन इंजन एवं इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से संबंधित कार्य प्रगति की जानकारी दी तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट से संबंधित कार्य योजना एवं अद्यतन गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार,ग्लोबल हेड-गवर्नमेंट पब्लिक अफेयर्स टाटा मोटर्स लि० सुशांत चंद्रकांत नाईक,वाइस प्रेसिडेंट,ऑपरेशन,विशाल बादशाह,प्लांट हेड टाटा कमिंस अनितेश मोंगा,गवर्नमेंट अफेयर्स टीम के कनिष्क कुमार,सिद्धार्थ बक्शी,जोकिम सलताना,फाइनेंस टीम के पंकज पटवारी सहित अन्य उपस्थित रहे.