चाईबासा में भीषण सड़क हादसा : ट्रेलर और सवारी गाड़ी में टक्कर होने से 3 लोगों की मौत, कई लोग घायल

Edited By:  |
chaibasa mai bhishan sadak hadsa chaibasa mai bhishan sadak hadsa

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईड़ा जंगल में ट्रेलर और सवारी गाड़ी में जोरदार टक्कर होने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को कुमारडुंगी अस्पताल में भर्ती कराया और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि हाटगम्हरिया साप्ताहिक बाजार से वापस जाने के दौरान कुईड़ा जंगल में ट्रेलर के साथ सवारी गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहींदर्जनभर घायल बताये जा रहे हैं. मरनेवालों में चालक चन्द्रमोहन हेम्ब्रम (42),रामो हाईबुरू (30) महालीबुरू निवासी,कैरा सिंकु महालीबुरू (28) शामिल हैं.गोपाल सिंकु को गम्भीर चोट लगी है.घटना करीब 12 बजे की है. हाटगम्हरिया सप्ताहिक बाजार से वापस माईन्स करंजिया के चिनीभाई जाने के दौरान हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईड़ा जंगल के पास हादसा हुई. घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर व हाटगम्हरिया पुलिस ने एंबुलेंस से तुरंत सभी घायलों को कुमारडुंगी हॉस्पिटल में भर्ती कराया .

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि जगन्नाथपुर प्रखंड के छोटामुहुलडिया पंचायत के रधुनाथपुर टोला महालीबुरु से सभी लोग कमांडर में बैठकर हाटगम्हरिया बाजार गए हुए थे. बाजार करने के बाद सभी वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान वन विभाग के नर्सरी के सामने टेलर कमांडर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें सभी लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल अस्पताल ले जाने के दौरान गाड़ी के ड्राइवर सहित 3 लोगों की अस्पताल में ही मौत हो गई.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--