BIG BREAKING : जमीन बचाने को लेकर राजभवन घेराव मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत 10 लोग कोर्ट से बरी

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां 2012 में कांके स्थित नगड़ी के लॉ यूनिवर्सिटी की जमीन बचाने को लेकर राजभवन घेराव के मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत 10 लोगों को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रांची एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया है.

रांची MP/ MLA की विशेष कोर्ट ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व सांसद सालखन मुर्मू, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, समाजसेवी दयामनी बारला, नन्दी कच्छप, किशोर महतो,राजेंद्र महतो, सजाद अंसारी और समनुर मंसूरी को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है.

बता दें कि नगड़ी की जमीन का अधिग्रहण के खिलाफ पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, अरुप चटर्जी समेत कई सामाजिक संगठनों ने जनआंदोलन किया था और राजभवन का घेराव किया गया था. इसको लेकर 27 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---