Bihar : MIS पोर्टल का सफलता पूर्वक संचालन मुख्य प्राथमिकता : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
PATNA : सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में भू अर्जन निदेशालय की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें पिछली बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन किस स्तर पर हुआ है इसकी समीक्षा की गयी। साथ ही भू अर्जन से संबंधित कार्यों के निष्पादन में किसी तरह की कोई अड़चन ना आये इससे संबंधित जरुरी दिशा निर्देश दिये गये।
ज्ञात हो कि भू अर्जन निदेशालय द्वारा एमआईएस पोर्टल विकसित किया गया है ताकि जिला भू अर्जन कार्यालयों में की जा रही भू अर्जन संबंधित कार्यवाही की जानकारी विभाग को तुरंत प्राप्त हो सके। अभी इस पोर्टल पर जिला भू अर्जन कार्यालयों द्वारा परियोजनाओं की प्रविष्टी से संबंधित जानकारी अपलोड की जा रही है। अपर मुख्य सचिव द्वारा पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर कर इसे अपग्रेड करने संबंधित निदेश भू अर्जन निदेशालय को दिये गये। उन्होंने कहा कि एमआईएस पोर्टल का सफलता पूर्वक संचालन हमारी मुख्य प्राथमिकता है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रत्येक जिला भू अर्जन कार्यालय में कार्यसुगमता हेतु दो लैपटॉप का वितरण किया जा रहा है। एसीएस द्वारा भू अर्जन निदेशालय को इस कार्य के प्रगति की मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी जिला भू अर्जन कार्यालयों को लैपटॉप की प्राप्ति हो गई है।
भू अर्जन निदेशालय द्वारा नियमित रूप से जिलावार वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से भू अर्जन पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाती है। इसका उद्देश्य जिला स्तर पर भू अर्जन संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना है। इसी क्रम में विभाग को बताया गया कि जिला में
डेटा एंट्री ऑपरेटरों की कमी एक प्रमुख समस्या है तथा इससे कार्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है। अपर मुख्य सचिव द्वारा भू अर्जन निदेशालय को निदेश दिया गया कि तुरंत हीं बेल्ट्रॉन को पत्र लिखकर इस समस्या का निवारण किया जाये। बैठक के क्रम में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिलावार समीक्षा के क्रम में यह ध्यान रखें कि इसका उद्देश्य केवल डेटा जमा करना नहीं बल्कि समस्या का सही आकलन कर इसका समाधान करना है।
विभाग द्वारा भू अभिलेखों की स्कैनिंग का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। अपर मुख्य सचिव ने यह निदेश दिया कि मुख्यालय स्तर के सभी अभिलेखों की स्कैनिंग कर 31 दिसंबर तक भू- अभिलेखों के डिजिटाइज़ेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाये।
बैठक में भू अर्जन के निदेशक कमलेश कुमार सिंह तथा सहायक निदेशक सह संयुक्त सचिव आजीव वत्सराज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।