BIG NEWS : बजट पेश होने से पहले विपक्षी दलों का जोरदार प्रदर्शन, महिलाओं और किसानों के लिए राबड़ी देवी ने कर दी ये मांग

Edited By:  |
 Strong demonstration by opposition leaders before the presentation of the budget  Strong demonstration by opposition leaders before the presentation of the budget

PATNA : बिहार विधानमंडल परिसर में विपक्षी दलों के नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पोर्टिको में विपक्षी दलों के MLC और नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बजट पेश होने से पहले वृद्धापेंशन में बढ़ोत्तरी, विधवा पेंशन में वृद्धि, किसानों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली और रसोई गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी की मांग की।

राबड़ी देवी की बड़ी मांग

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि वर्तमान में ₹400 की पेंशन अपर्याप्त है, इसे बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह किया जाना चाहिए। विधवाओं के लिए पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी की मांग की गई है। किसानों के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने और रसोई गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी की मांग की गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि महिलाओं को ₹2500 प्रति माह पेंशन मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता की ये मांगें उचित हैं और सरकार को इन्हें गंभीरता से लेना चाहिए।

(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)