अवैध कोयला ढुलाई को लेकर छापेमारी : बोकारो पुलिस ने 350 टन अवैध कोयला किया जब्त
बोकारो: खेतको एवं जारंगडीह में अवैध कोयला की ढुलाई पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने करीब 350 टन कोयला जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह व पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में अवैध कोयला ढुलाई पर रोक लगाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने खेतको व जारंगडीह कांटा घर,मनसा नगर के मानिक मोड़ पर छापेमारी कर लगभग 350 टन अवैध कोयला बरामद किया है.
छापेमारी अभियान में कथारा ओपी थाना प्रभारी,पेटरवार थाना प्रभारी,कसमार थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन के अन्य जवान दल बल के साथ मौजूद रहे. फिलहाल खेतको से जब्त कोयला जो ट्रैक्टर के माध्यम से 12टैक्टर जारंगडीह खुली खदान पहुंचाया गया है. छापेमारी से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि लगातार अवैध कोयला खनन और तस्करी की सूचना मिल रही थी. इसको लेकर यह कार्रवाई आज की गई है,ताकि राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी ना हो और किसी की जान खतरे में ना आए. आगे भी इस तरह की कार्रवाई होते रहेगी.