व्यवसायी भूपल साहू हत्याकांड का उद्भेदन : रांची पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी गौरव चौधरी को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
vyavsayi bhupal saahu hatyakand ka udbhedan vyavsayi bhupal saahu hatyakand ka udbhedan

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने पंडरा में हुए हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले के आरोपी गौरव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल बीते 27 मार्च को पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में जूता व्यवसायी भूपल साहू की हत्या हुई थी.

बताया जा रहा है कि पंडरा में व्यवसायी भूपल साहू हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी गौरव चौधरी को सरोवर नगर के डेम साइड से पकड़ा है. 27 मार्च को पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में दुकान से पैसा लूटने और हत्या करने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी चोरी के आरोप में 6 माह पूर्व जेल से बाहर निकला था. इसके बाद चटकपुर स्थित बिट्टू मिश्रा के घर पर चोरी की थी. इसका बिट्टू मिश्रा को पता लग गया था. ऐसी आशंका होने के बाद गौरव चौधरी ने भूपल साहू की हत्या कर दी.