BIG NEWS : लातेहार में पुलिस ने JSJMM उग्रवादी संगठन के 2 सदस्यों को दबोचा
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां उग्रवादियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस नेJSJMMउग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को सदर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि कंसट्रक्शन कंपनी के साइट में सुरक्षा पर तैनात नाइट गार्ड की बेरहमी से हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में उग्रवादी संगठनJSJMMकी संलिप्तता उजागर हुई थी. इसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि निशानदेही पर हथियार,जिन्दा कारतूस,उग्रवादी पर्चा और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. पकड़े गये उग्रवादियों में प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप गंझू और किशुन भगत का नाम शामिल है.
बता दें कि नाइट गार्ड की हत्याकांड में संलिप्त 5 अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.