स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का वार्षिक समारोह : झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी ने एफएसीआई के सहयोग से शुरू किए फर्स्ट एड के कोर्स

Edited By:  |
state open univercity ka warshik samaroh state open univercity ka warshik samaroh

रांची:झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का वार्षिक समारोह आज बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी,रांची के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया.इस अवसर पर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से फर्स्ट एड काउंसिल ऑफ इंडिया (एफएसीआई) नई दिल्ली के सहयोग से चलाए जा रहे कोर्सेस के बारे में भी जानकारी दी गई.


समारोह में उपस्थित एफएसीआई के अध्यक्ष डॉ. शबाब आलम ने बताया कि जून 2023 में एफएसीआई और झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसके मुताबिक दो कोर्स शुरू किए गए हैं. एक प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ में डिप्लोमा और दूसरा जन स्वास्थ्य रक्षक में डिप्लोमा कोर्स.

उन्होंने बताया कि कोर्स का संचालन शुरू हो चुका है और इनमें एडमिशन ओपन हैं. उन्होंने बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि एससी-एसटी वर्ग के जो भी स्टूडेंट्स इन कोर्सेस में दाखिला लेंगे उन्हें राज्य सरकार की ओर से फुल स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई है. इस दौरान समारोह के चीफ गेस्ट प्रो. डॉ. बालागुरस्वामी, शैक्षणिक सलाहकार राज्यपाल और झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. प्रो. टीएन साहू ने इन डिप्लोमा कोर्सेस में पढ़ाई जाने वाली दो पुस्तकों फर्स्ट एड स्पेशलिस्ट डिप्लोमा कोर्स और जनस्वास्थ्य रक्षक के हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी किया. समारोह में डॉ. प्रो. घनश्याम सिंह रजिस्ट्रार झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, डॉ. प्रो. अरुमुगम, वीसी, तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी, चेन्नई और विश्वविद्यालयों के ओएसडी डॉ. संजीव राय समेत शिक्षा जगत से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

संतोष कुमार की रिपोर्ट-----