गया केन्द्रीय कारा में गूंजे छठ के गीत : 21 बंदियों ने भक्तिभाव से की छठ पूजा, जेल प्रशासन ने किया भव्य आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
Songs of Chhath resonated in Gaya Central Jail 21 prisoners performed Chhath Puja with devotion, the jail administration organized a grand event Songs of Chhath resonated in Gaya Central Jail 21 prisoners performed Chhath Puja with devotion, the jail administration organized a grand event

GAYA :लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गया शहर के घुघरीटांड़ मोहल्ला स्थित केंद्रीय कारागार में भी भक्तिमय वातावरण दिखा। केंद्रीय कारागार छठ मईया के गीतों से गुंजायमान रहा। जेल के 21 बंदियों ने छठ पूजा किया जिसमें 12 महिलाएं एवं 9 पुरुष शामिल थे।

सभी छठ व्रतियों को जेल उपाधीक्षक रामानुज के द्वारा साड़ी, धोती सहित पूजा की अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस दौरान जेल उपाधीक्षक की पहल पर ना सिर्फ छठ व्रतियों को बल्कि महिला वार्ड में जितने भी महिलाएं हैं, उन सभी को साड़ी और सूट वितरित किया गया।

जेल उपाधीक्षक ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व में केंद्रीय कारागार, गया में छठ पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें 21 बंदी ने छठ व्रत किया। छठ पूजा को लेकर केंद्रीय कारा में छठ व्रतियों के लिए पानी का कुंड बनाकर सजावट की गई थी एवं जगह-जगह पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। बन्दियों द्वारा भक्ति भाव से छठ पूजा की गई।


Copy