तस्करों की शराबबंदी में नई चाल : महंगी महंगी लग्जरी कारों से कर रहे तस्करी,कारों के कंटेनर में पकड़ी गई 15 लाख की शराब

Edited By:  |
Smuggling in expensive luxury cars, liquor worth Rs 15 lakh caught in car container Smuggling in expensive luxury cars, liquor worth Rs 15 lakh caught in car container

बिहार:- बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद लगातार शराब तस्कर तस्करी का नया तरीका अपना रहे हैं। शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर शराब तस्करी का नया खेल खेलते हैं और इसी कड़ी में हरियाणा और दिल्ली से महंगी महंगी लग्जरी कारों को लाने वाले कंटेनर में शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है।


मोतिहारी पुलिस ने लग्जरी कार चलाने वाले कंटेनर से 15 लाख रुपएकी शराब को पिपरा कोठी थाना के ओवर ब्रिज के नीचे से जप्त किया है। पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि कंटेनर में महंगी महंगी गाड़ियों को लाने वाला कंटेनर में शराब तस्कर शराब छुपा कर उसकी बड़ी खेप हरियाणा और दिल्ली से बिहार ला रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया की तस्कर के साथ लगभग15 लाख रुपए की विदेशी ब्रांड की शराब को जप्त किया है।


132 पेंटी ब्रांडेड शराब का कंटेनर के नीचे तहखाना बनाकर तस्कर लग्जरी गाड़ियों के साथ हरियाणाऔर यूपी से ला रहे थे, जिसके बाद पिपरा कोठी थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है एसडीपीओ जितेश पांडे के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और टीम ने जब छापेमारी की तो कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।

मोतिहारीसे अमित कुमारकी रिपोर्ट