BREAKING NEWS : बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होते ही नारेबाजी,अवध बिहारी चौधरी कर रहे अध्यक्षता..
Edited By:
|
Updated :12 Feb, 2024, 11:06 AM(IST)
patna:-बिहार विधआनसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.सदन शुरू होने से पहले ही सत्तापक्ष एवं विपक्षी दलों के विधायकों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया.वहीं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी बैठक की अध्यक्षता शुरू की.उन्होंने सत्र के लोकर विशेष जानकारी दी.इस दौरान सिंद के अंदर नारेबाजी होती रही.
वहीं सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ से कई विधायक सदन में नहीं पहुंचे हैं.इसमें आरजेडी के विधायक चेन आनंद और नीलम देवी नहीं पहुंची है.वहीं जेडीयू के बीमा भारती और डॉ संजीव भी विधानसभा नहीं पहुंची हैं.
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा और सभी विधायकों को सेंट्रल हॉल पहुंचने का आग्रह किया.सेंटल हॉल में ही राज्यपाल विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.
अपडेट जारी