सिवान में अपराधी बेख़ौफ़ : बाइक छीनने के दौरान शख्स को मारी गोली, इलाके में सनसनी
सिवान : खबर है सिवान से जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने बाइक छिनने के दौरान ही एक शख्स को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद खून से लथपथ शख्स को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
मामला सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां सरावे गांव के पास ही बाइक सवार राजन कुमार को तीन नकाबपोश अपराधियों ने सरावे नहर पुल के पास घेर कर बाइक छीनने की कोशिश की। इसी दौरान विरोध करने के पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली लगते ही शख्स जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा। जिसे स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है
इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच में जुट गए। उन्होंने बताया कि घायल शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रेफर कर दिया है।