भागलपुर बिंदटोली बांध टूटने के बाद बिगड़े हालात : खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा, बेघर हुए सैकड़ों परिवार

Edited By:  |
Reported By:
 Situation worsened after Bhagalpur Bindtoli dam breach  Situation worsened after Bhagalpur Bindtoli dam breach

BHAGALPUR :नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के बिंद टोली बांध टूटने के बाद स्थिति भयावह होती जा रही है। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। यहां पर अभी भी गंगा खतरे के निशान से 58 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

बांध टूटने से सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं तो वहीं सैकड़ों लोग अभीतक पलायन कर चुके हैं। बता दें कि साल 2008 में बिहार सरकार ने इस बांध को बनाने के लिए 44 करोड़ खर्च किए थे और इस साल यानी साल 2024 में बांध की मरम्मती के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके बावजूद भी यह बांध टूट गया।

इस बांध के टूटने से जहां कई एकड़ में लगी किसानों की फसल नष्ट हो गयी है तो किसानों के लिए मवेशियों को चारा खिलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा बांध का जो निर्माण कराया गया था, वहां के ग्रामीण का साफ तौर पर कहना है कि बांध के निर्माण में विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती गई थी।