सिद्धो कान्हू की जयंती आज : CM हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे साहेबगंज, शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

Edited By:  |
Reported By:
sidho kanahu ki  jayanti aaj sidho kanahu ki  jayanti aaj

साहेबगंज:शहीद सिद्धो कान्हू की जयंती आज. बरहेट के भोगनाडीह में सिद्धो कान्हू की जन्म स्थली है. सीएम हेमंत सोरेन आज बरहेट पहुंचेंगे और शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीरों को श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री बरहेट से पचकठिया स्थित कांति स्थल भी जायेंगे.

कहा जाता है कि क्रांति स्थल स्थित वटवृक्ष में ही अंग्रेजों ने दोनों वीर सपूतों सिद्धो और कान्हू को फांसी पर लटकाया दिया था और दोनों वीर शहीद हो गए थे.

मुख्यमंत्री शहीद के वंशज से भी मिलेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. वह भोगनाडीह मैदान में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से दोपहर में आएंगे.

साहेबगंज डीसी राम निवास यादव ने बरहेट के भोगनाडीह में स्थल का निरीक्षण किया है. वहीं उनके साथ एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. सीएम हेमंत सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र के बिन्दुवासनी स्थित बिंदुधाम मंदिर भी जाएंगे और वहां शाम में पूजा अर्चना करेंगे.


Copy